PM Modi visit Seoni : ‘आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन देंगे’..! पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर साधा निशाना, दे दी ये मुख्य गारंटी
PM Modi visit Seoni Live: शनिवार को PM मोदी मप्र के रतलाम में जनसभा को संबोधित किया तो आज जिला सिवनी में जनसभा को संबोधित किया।
PM Modi visit Seoni Live
PM Modi visit Seoni Live : सिवनी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी लगातार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। शनिवार को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के रतलाम में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं आज महाकौशल के जिला सिवनी में जनसभा को संबोधित करने पहुंच चुके है। बता दें कि पीएम मोदी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम भी चुनावी दौरे पर है। शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का छग दौरा था। तो वहीं हिमंत बिस्वा सरमा भी लगातार दौरे कर रहे हैं। पीएम मोदी की सभा में सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के 13 भाजपा प्रत्याशी कार्यक्रम सभा में मौजूद रहेंगे।
PM Modi visit Seoni Live : पीएम ने मंच पर आते ही कांग्रेस और कमलनाथ पर लगातार निशाना साधना शुरू कर दिया। उन्होंने भाषण की शुरुआत में कहा कि मध्य प्रदेश विकास और सुशासन की निरंतरता चाहता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए शुभ है। मैंने आचार्य विद्यासागर जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ओपिनियन पोल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा विजय क्या होती है, यहां आकर देखिए। 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है। ये सौभाग्य भी मुझे मिला।
PM Modi visit Seoni Live : उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी। एमपी में लगभग 5 करोड़ लोगों के घर में मुफ्त राशन दिया। मां को कभी रोते-बिलखते बच्चे देखने नहीं पड़े। वैसे तो ये योजना एक महीने बाद दिसंबर में बंद हो रही है लेकिन मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं। इसलिए आपके बेटे ने मन में पक्का कर लिया है, तो मेरा निश्चय है कि आने वाले 5 सालों के लिए मुफ्त राशन देंगे।

Facebook



