पीएम मोदी का भोपाल दौरा, इस दिन प्रदेश को देने जा रहे बड़ी सौगात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Bhopal Visit 27 जून को PM मोदी का भोपाल दौरा, इंदौर और जबलपुर के बीच 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी का भोपाल दौरा, इस दिन प्रदेश को देने जा रहे बड़ी सौगात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Bhopal Visit

Modified Date: June 20, 2023 / 09:19 am IST
Published Date: June 20, 2023 9:19 am IST

PM Modi Bhopal Visit: भोपाल। 27 जून को पीएम मोदी राजधानी भोपाल आएंगे। इस दौरान वह प्रदेश को कई बड़ी सौगात देने जा रहे है। पीएम के कार्यक्रम के लिए बीडेपी जोरो-शोरो से तैयारियों में जुट गई है। बता दें पीएम भोपाल में 3 घंटे रुकेंगे। इस बीच वह प्रदेश को 2 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दोनों ट्रेनों का संचालन इंदौर और जबलपुर के बीच होगा। पीएम वंदे भारत ट्रेन को रानि कमलपति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

PM Modi Bhopal Visit: इसके अलावा पीएम मोदी देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही सभी लोकसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। इसके लिए हर लोकसभा क्षेत्र से 5-5 कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है। पीएम मोदी के दौरे में शामिल प्रस्तावित रोड शो को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। अब पीएम का रोड शो नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- नौकरी में तरक्की के बन रहे योग, इन राशियों पर जमकर बरसेगी कृपा, शुक्र-बुध की युती से बनने जा रहा ये महायोग

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...