Global Investors Summit-2025: 24 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Global Investors Summit-2025: 24 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम |
Global Investors Summit-2025 | Narendra Modi X
- पीएम मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ करेंगे।
- प्रधानमंत्री सुबह 10:00 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का मानव संग्रहालय कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।
भोपाल। Global Investors Summit-2025: भोपाल में 24-25 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 से मध्यप्रदेश , औद्योगिक विकास की नई संभावनाओं को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। इस समिट का उद्देश्य निवेशकों को प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं से अवगत कराते हुए, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को एक फेवरेट इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है। पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का GIS के उद्घाटन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:00 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का मानव संग्रहालय कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सुबह 10:02 से 10:10 बजे तक एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे। सुबह 10:10 से 10:12 बजे शुभारंभ सत्र हॉल में आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।
सुबह 10.12 से 10.15 बजे ‘मध्य प्रदेश अनंत संभावनाएं’ पर वीडियो का प्रसारण किया जाएगा। सुबह 10.15 से 10.17 बजे प्रदेश सरकार की 17 नीतियों का लांच करेंगे। सुबह 10:17 से 10:25 बजे वीडियो के जरिए प्रमुख उद्योपतियों का संबोधन होगा। सुबह 10:25 से 10:35 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संबोधन होगा।
सुबह 10:35 बजे से पीएम मोदी का संबोधन होगा। संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Facebook



