These roads of Bhopal will remain closed on Saturday

शनिवार को राजधानी आएंगे PM मोदी, इन मार्गों का ट्रैफिक रहेगा पूरी तरह बंद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे:These roads of Bhopal will remain closed on Saturday

Edited By :   Modified Date:  March 31, 2023 / 10:43 AM IST, Published Date : March 31, 2023/10:43 am IST

These roads of Bhopal will remain closed on Saturday : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वह भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके भोपाल आगमन को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत एमपी पुलिस एलर्ट पर है। ट्रैफिक पुलिस ने उनके दौरे को लेकर ट्रैफिक डावर्सन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 1 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक नए शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। लोग वैकल्पिक रास्ते से आवागमन कर सकेंगे।

read more : सीएम शिवराज ने किया घटनास्थल का दौरा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश 

These roads of Bhopal will remain closed on Saturday : सुबह 11 बजे से 5 बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की तरफ से यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। यात्री प्लेटफार्म-5 से आवागमन करेंगे। ग्राफिक्स कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के दौरान यह रास्ते रहेंगे बंद सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक,अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

read more : क्यों ना संविदा समाप्त कर दी जाए? सामूहिक अवकाश पर चल रहे महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को थमाया नोटिस

These roads of Bhopal will remain closed on Saturday : सामान्य दो पहिया, चार पहिया,लोकपरिवहन वाहन सुबह 9 बजे से बजे तक मालवीय नगर/एयरटेल तिराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा व मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । कुशाभाऊ सेंटर से जब रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे पीएम दोपहर 2: 40 बजे से दोपहर 3: 30 बजे के बीच पीएम कुशाभाऊ सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चौराहा जेल रोड की ओर, बोर्ड आफिस से व्यापमं की ओर, 1250 चौराहा से व्यापमं की ओर, नूतन कॉलेज से 6 नम्बर-व्यापमं की ओर, अर्जुन नगर चौराहा से नूतन कॉलेज की ओर, बिट्ठन मार्केट से सुभाष स्कूल की ओर, बोर्ड आफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर आवाश्कतानुसार यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें