Bhopal News: सात फेरे से पहले ही मंडप से फरार हुआ दूल्हा, कहानी सुनकर उड़े दुल्हन के होश, अब भोपाल में भी तलाश रही पुलिस

Mahadev Betting APP: सात फेरे से पहले ही मंडप से फरार हुआ दूल्हा, कहानी सुनकर उड़े दुल्हन के होश, अब भोपाल में भी तलाश रही पुलिस

Mahadev Betting APP | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी के दौरान आरोपी ने ईडी को चकमा देकर भागा
  • Rapid Travels भोपाल पर एक साल पहले भी हो चुकी है छापेमारी
  • आरोपी के रिश्तेदारों और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है ईडी

भोपाल: Mahadev Betting APP महादेव बैटिंग एप मामले को लेकर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ आहूजा तलाशी करने के लिए अब भोपाल पहुंच गई है और ईडी की टीम Rapid Travels के बाहर डेरा जमाए हुए है।

Read More: Heavy Rain in Raigarh: रातभर की मूसलाधार बारिश से मचा हड़कंप, कॉलोनियों में घुसा नाला, घरों में पानी, गाड़ियां भी डूबी

Mahadev Betting APP दरअसल, आरोपी सौरभ आहूजा राजस्थान के जयपुर के फाइव स्टार होटल में शादी कर रहा था। तभी पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो ईडी की टीम ने यहां छापेमारी। जैसे ही इस बात की भनक दूल्हे को लगी और वह ईडी को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर जब इस बात की जानकारी दुल्हन पक्ष को लगा तो सब हैरान हो गए।

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

दूल्हे के फरार होने के बाद इधर भोपाल में भी ईटी की टीम ने आरोपी सौरभ आहूजा की तलाश कर रही है। सौरभ आहूजा के कई ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। भोपाल पुलिस भी उसके पुराने कनेक्शन खंगालने में जुट गई है।

Read More: RVNL Share Price: आपका पैसा फंसा है? चिंता छोड़ो! इस खबर से बदल सकती है किस्मत… सतर्क रहो, मुनाफा है करीब 

बताया जा रहा है कि सौरभ ने महादेव सट्टा एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की शादी में मेहमानों के लिए पूरा प्लेन बुक करवाया था, इसी कनेक्शन के बाद से ईडी की नजर उस पर टिकी हुई है। इससे पहले भी ED की टीम रैपिड ट्रेवल्स में छापा मार चुकी है।

महादेव बैटिंग एप क्या है और इसमें घोटाला कैसे हुआ?

महादेव बैटिंग एप एक अवैध ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म है, जिस पर करोड़ों रुपये की अवैध सट्टेबाजी कराई जाती थी। ईडी इसे मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देख रही है।

महादेव बैटिंग एप केस में सौरभ आहूजा कौन है?

सौरभ आहूजा इस केस में आरोपी है, जिसका नाम सौरभ चंद्राकर की शादी में फ्लाइट बुकिंग से जुड़ा। इसी वजह से उस पर ईडी की नजर है।

महादेव बैटिंग एप केस में अभी तक कितने लोगों पर कार्रवाई हुई?

ईडी ने अब तक कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है और देशभर में कई छापेमारी हो चुकी हैं।