सीएम और पूर्व सीएम में सवाल-जवाब का दौर जारी, कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखी ये बातें
Political war between Shivraj and Kamal Nath : सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ में सवाल जवाब का दौर निरंतर ही जारी है।
Kamal Nath on 'Shraddha of Shivraj' tweet
Political war between Shivraj and Kamal Nath : भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ में सवाल जवाब का दौर निरंतर ही जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ के शिवराज पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज आप झूठ की मशीन है। आपने जो चौपाई मुझसे पूछी वह 10 फरवरी के प्रश्न में मैंने आपसे पूछी थी।
Political war between Shivraj and Kamal Nath : सवाल पूछने तक में आप नकल कर रहे है। इतना ही नहीं कमलनाथ ने शिवराज से पूछा बाल आशीर्वाद योजना में अनाथ बच्चों की मदद करने का झूठ आपने बोला था। सारे बच्चे चीख चीख कर बोल रहे कि मामा ने हमें धोखा दिया है। शिवराज आप लगातार हंसी के पात्र बनते जा रहे है।

Facebook



