National Herald Case Update: नेशनल हेराल्ड मामले में गरमाई सियासत! बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, पूर्व मंत्री ने कहा- ‘BJP-RSS से डरने वाले नहीं’
National Herald Case Update: नेशनल हेराल्ड मामले में गरमाई सियासत! बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, पूर्व मंत्री ने कहा- 'BJP-RSS से डरने वाले नहीं'
National Herald Case Update | Source : IBC24
- बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जुबानी जंग शुरू हो गई है।
- पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा बीजेपी,आरएसएस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी डरने वाले नहीं है।
- जवाहरलाल नेहरू,महात्मा गांधी,इंदिरा गांधी अंग्रेजों से नहीं डरे उनकी जेल में रहे।
National Herald Case Update : भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के खिलाफ देश भर में ईडी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन और घेराव कर रही है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों,गरीबों,मजदूरों की समस्या नहीं उठाई। कांग्रेस पत्थरबाजों की,अपराधियों की समस्या उठाती है।
नरेंद्र मोदी की सरकार ने न्यायालय नहीं बनाए,न्यायालय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से बने है। देश की संपत्ति औने पौने दामों पर बेचखाई होगी भ्रष्टाचार किया तो कार्रवाई होगी,कोई नहीं बचा सकता। सोनिया आंटी हो या राहुल भैया हो इनको बचाने की कोशिश मत करो। अगर आपने अपराध नहीं किया तो बच जाएंगे,किया होगा तो जेल जाएंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय संपत्ति मां, बेटे,प्रियंका हैं। कांग्रेस को यही लगता है कि इस परिवार के आसपास ही हिंदुस्तान है।
पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना
वही पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा बीजेपी,आरएसएस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी डरने वाले नहीं है। जवाहरलाल नेहरू,महात्मा गांधी,इंदिरा गांधी अंग्रेजों से नहीं डरे उनकी जेल में रहे। मोदी और शाह की फर्जी ईडी से डर जाएंगे क्या? नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम के समय का अखबार है। स्वतंत्रता संग्राम के लिए लड़ाई लड़ने वालों को यह प्रताड़ित करते है। आजादी की लड़ाई के चिन्ह मिटाना चाहते है। बीजेपी वाले कहते है 2014 में आजादी आई। भ्रम में है बीजेपी वाले मुगालते में न रहे कांग्रेस डरने वाली नहीं है पूरी ताकत से लड़ेंगे। जेल जाने के लिए हम तैयार है,दम है तो हमें जेल भेजे।

Facebook



