मेडिकल की पढ़ाई को लेकर प्रदेश में सियासत हुई तेज, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर कसा तंज
Politics intensified in the state regarding medical studies, Congress MLA Arif Masood took a jibe at BJP
Haj Committee formed
Politics intensified in the state regarding medical studies; भोपाल: मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है। जहां हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराई जाएगी। यह तोहफा हालही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के छात्रों को दिया। जिसको लेकर अब प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी पर इस सौगात को लेकर तंज कसा है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने बहुत ही गलत किया है। मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी में ही होती थी। हिंदी में पढ़ाई कराने से छात्रों को कई परेशानियां आएगी।
RX की जगह श्रीहरि लिखने पर विधायक आरिफ मसूद ने कही ये बात
Politics intensified in the state regarding medical studies; जिसके बाद आगे आरिफ मसूद ने RX की जगह श्रीहरि लिखने पर बोले कि -मैं धर्म के आधार पर बात नहीं करूंगा पर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराना गलत। गृहमंत्री अमित शाह के इस सौगात को लेकर लगातार कांग्रेस और बीजेपी में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। गृहमंत्री अमित शाह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। मेडिकल के बाद आने वाले समय में इंजीनियरिंग और पॉलटेक्निक कॉलेज में भी हिंदी में पढ़ाई कराई जाने का सीएम शिवराज सिंह चौहन ने ऐलान किया है।

Facebook



