युवा नीति पर राजनीति..! एमपी सरकार ने लॉन्च किया यूथ पॉलिसी और यूथ पोर्टल, गर्म हुई सियासत

Politics on youth policy..! शिवराज सरकार की युवा नीति कांग्रेस को बिलकुल रास नहीं आई। कांग्रेस नेताओं ने इसे युवाओं की दुर्गति की नीति बताकर सरकार को बेरोजगारों और उच्च शिक्षा से वंचितों के आंकड़ों पर गौर करने की नसीहत दी है।

युवा नीति पर राजनीति..! एमपी सरकार ने लॉन्च किया यूथ पॉलिसी और यूथ पोर्टल, गर्म हुई सियासत

MP government launched youth policy and youth portal

Modified Date: March 23, 2023 / 11:46 pm IST
Published Date: March 23, 2023 11:46 pm IST

MP government launched youth policy and youth portal: भोपाल। आज बात मध्यप्रदेश के उस वर्ग की जो प्रदेश की दशा और दिशा तय करने का माद्दा रखते हैं। जो वर्ग फिलहाल सियासी पार्टियों के फोकस में हैं। जी हां, मैं बात कर रहा हूं प्रदेश के युवाओं की। एमपी सरकार ने आज यूथ पॉलिसी और यूथ पोर्टल लॉन्च किया है। इसके लिए भोपाल यूथ महापंचायत का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ बड़ी घोषणाएं भी की। हालांकि कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लिया और सरकारी आंकड़े पेश करते हुए आरोप लगाए कि प्रदेश में 70 लाख युवा शिक्षा से वंचित हैं और 6,999 बेरोजगारों ने आत्महत्या की है। यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही खुद को युवाओं का हितैषी बताने में जुटे हैं। इसलिए आज की डिबेट का नाम रखा है- युवा नीति पर राजनीति..

read more:  राहुल गांधी की सजा पर तेजस्वी ने कहा – अब लड़ने का समय है, विपक्षी एकता का आह्वान किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में उन्होंनो युवा नीति और यूथ पोर्टल लॉन्च किया। यूथ महापंचायत के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं.. अब नीट में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5ः आरक्षण देकर अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.. और राज्य सरकार की सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक साल में एक बार ही फीस देनी होगी। सीएम ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लर्न एंड अर्न के फायदे भी गिनाए।

 ⁠

read more: रक्षा मंत्रालय ने बीईएल के साथ 3,700 करोड़ रुपये के दो अनुबंध पर हस्ताक्षर किये

हालांकि शिवराज सरकार की युवा नीति कांग्रेस को बिलकुल रास नहीं आई। कांग्रेस नेताओं ने इसे युवाओं की दुर्गति की नीति बताकर सरकार को बेरोजगारों और उच्च शिक्षा से वंचितों के आंकड़ों पर गौर करने की नसीहत दी है।

दरअसल, चुनावी साल में युवाओं को रिझाने की होड़ इसलिए मची है क्योंकि इस बार 11 लाख युवा पहली बार वोट देंगे। जाहिर है युवा वोटर्स की ये फौज किसी का भी पासा पलट सकती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com