‘राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह 2022’ की तैयारी हुई पूरी, इस थीम पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

Preparation for 'State Level Wildlife Week 2022' completed, program will be organized on this theme

‘राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह 2022’ की तैयारी हुई पूरी, इस थीम पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 30, 2022 9:10 pm IST

Preparation for ‘State Level Wildlife Week 2022’: भोपाल ;मध्य प्रदेश के भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी ‘राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताही कार्यक्रम 2022’ कल से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन वन विहार नेशनल पार्क में किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए अलग थीम सोची गई है। बता दें कि इस बार का थीम चीते की थीम पर मनाया जाएगा। हाल ही प्रदेश को अफ्रीकन चीते की सौगात मिली है। जिसको दखते हुए इस बार की थीम चीते पर आधारित की गई है। इस कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल समेत कई मुख्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े: किसानों को दीपावली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार भेजेगी खाते में पैसे, सीएम भूपेश ने खुद की जानकारी

 ⁠

लेखक के बारे में