PM Modi in Bageshwar Dham Live: बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. बालाजी सरकार के किए दर्शन, यहां देखें लाइव

PM Modi in Bageshwar Dham Live: बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. बालाजी सरकार के किए दर्शन, कुछ ही देर में करेंगे कैंसर अस्पताल भूमिपूजन |

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 02:49 PM IST

PM Modi in Bageshwar Dham Live | Source : IBC24

छतरपुर। PM Modi in Bageshwar Dham Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। जहां वे बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन और ​ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की आज नीव करने के लिए पीएम मोदी पहुंच चुके हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी सरकार के दर्शन कराए। पीएम मोदी ने दर्शन कर आरती की। बता दें कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

read more: Delhi Opposition Leader Atishi : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ओर से अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर कई विशेष लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। उनके गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज भी बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। रामभद्राचार्य महाराज खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए हैं। साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। इस हॉस्पिटल के लिए 25 एकड़ की जमीन को चुना गया है। 252 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह हॉस्पिटल लगभग तीन साल में बनकर तैयार होगा। यहां गरीबों का मुफ्त इलाज होगा और अन्य मरीजों का कम खर्च में इलाज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस हॉस्पिटल का निर्माण चार चरणों में किया जाने वाला है, जिससे इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।