Priyanka Gandhi On PM Modi: पीएम मोदी पर बनना चाहिए फिल्म “मेरे नाम” जानें प्रियंका ने क्यों कही ये बात
Priyanka Gandhi On PM Modi गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गढ़ में पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आम सभा को किया संबोधित
Priyanka Gandhi On BJP
Priyanka Gandhi On PM Modi: दतिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को वादों, दावों, जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप से रिझाने का आज अंतिम दिन है। आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के नेता आज पूरी ताकत झोंकेंगे। इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया पहुंची। यहां उन्होंने ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही अपने पक्ष में वोट की अपील की।
Priyanka Gandhi On PM Modi: इस दौरान प्रियंका गांधी ने नरोत्तम मिश्रा और सीण शिवराज के बाद पीएम मोदी को भी नहीं छोड़ा। पीएम मोदी की चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी का तो आप पूछिए ही मत देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो पर्मानेंट अपनी पीड़ा में ही परेशान रहते है। कर्नाटक गए तो बोले मुझे इतने लोग गालियां देते है। यहां आएं तो यहां बोलने लगे कि मुझे इतने लोग गालियां दी। रोते ही रहते है।
Priyanka Gandhi On PM Modi: आगे प्रियंका गांधी ने मूवी का उद्हारण देते हुए कहा कि आपने सलमान खान की पिक्चर देखी है तेरे नाम उसमें सलमान जैसे शुरू से अंत तक रोते रहते है। मैं तो कहती हूं मोदी जी के लिे भी पिक्चर बना देती हूं जिसका नाम रखेंगे ‘मेरे नाम’। मोदी जी आदमी की पहचान में टॉप क्लास पर है दुनियाभर के गद्दारों और कायरो को इकट्ठा करके अपनी पार्टी में ले लिए। मुझे तो भाजपा और आरएसएस के बेचेरे जो अच्छे कार्यकर्ता है जो सालों से संघर्ष कर रहे है अपने पार्टी के लिए उनपर तरस आता है कि क्या ये कायर ही उनकी पार्टी को न चलाने लगे। ये है हालात।
ये भी पढ़ेें- Priyanka Gandhi On Shivraj: “एक्टिंग में तो अमिताभ बच्चन के भी कान कान काट दे सीएम शिवराज”, प्रियंका ने ली चुटकी

Facebook



