Priyanka Gandhi Dhar Rally: पीएम मोदी को शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने में आती है शर्म, जानें प्रियंका ने क्यों कही ऐसी बात
Priyanka Gandhi Dhar Live कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने धार के मोहनखेड़ा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी
Priyanka Gandhi In MP Visit
Priyanka Gandhi Dhar Live: धार। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। बहुत जल्द चुनाव तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। इससे पहले पार्टियों के दिग्गजों का प्रदेश में जमावड़ा लगा हुआ है। बीजेपी-कांग्रेस की बड़े नेता की बड़ी-बड़ी जन सभाएं आयोजित की जा रही है। जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिग्गज जनता के बीच पहुंच रहें है। इसी कड़ी में आज कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता को संबोधित करने के लिए प्रियंका गांधी धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंची। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
Priyanka Gandhi Dhar Live: जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि आज कल मोदी जी को शिवराज जी का नाम लेने में भी शर्म आती है। अब वो तो मुख्यमंत्री बनने नहीं वाले है। मोदी जी मैं आपसे उम्र और अनुभव दोनों में कम हूं आपको एक सलाह देना चाहती हूं,50 मिनिट के भाषण में 48 बार कांग्रेस का नाम लिया इतनी बार विकास का नाम ले देते। महिला आरक्षण बिल का मतलब क्या है जब 10 साल तक उन्हें अधिकारी ही नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Dhar Speech: धार में गरजी प्रियंका, धारदार बयानों से केंद्र सहित प्रदेश सरकार पर किया कटाक्ष
ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi In Dhar: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दी सलाह, कहा- मैं उम्र और अनुभव दोनों में कम हूं आपसे, लेकिन…

Facebook



