मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोदी के समर्थन में लगाए नारे, कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

Pro-Modi slogans raised in video: कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज ने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार एक मस्जिद के अंदर प्रचार नारे लगा रहे थे जो आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोदी के समर्थन में लगाए नारे, कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

Pro-Modi slogans raised in video

Modified Date: April 13, 2024 / 11:03 pm IST
Published Date: April 13, 2024 10:35 pm IST

Pro-Modi slogans raised in video: भोपाल। मध्य प्रदेश में दाऊदी बोहरा समुदाय की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को आपत्ति जताई। विपक्षी दल ने मांग की कि यह धर्म का इस्तेमाल करके वोट मांगने जैसा है और निर्वाचन आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए लेकिन इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

वीडियो में भोपाल से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा अपनी पार्टी के नारे ‘‘मोदी है तो मुमकिन है’’ और ‘‘अबकी बार, 400 पार’’ का कुछ हिस्सा बोलते नजर आ रहे हैं, जबकि बोहरा समुदाय के दर्शक बाकी का नारा लगा रहे हैं। एक बच्चा मोदी का ‘कट-आउट’ उठाए हुए भी नजर आ रहा है। एक मौलवी को यह कहते हुए भी सुना जाता है, ‘‘हम अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महत्व देते हैं।’’

read more: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

 ⁠

कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज ने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार एक मस्जिद के अंदर प्रचार नारे लगा रहे थे जो आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से पूछते हैं कि वह कब संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा। क्या निर्वाचन आयोग का अधिकार केवल विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने तक ही सीमित है?’’

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, ‘‘अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर आती है तो हम इसकी जांच करेंगे और नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेंगें।’’ स्थानीय दाऊदी बोहरा समुदाय के मीडिया प्रभारी इब्राहिम अली दाऊदी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि यह वीडियो शुक्रवार रात एक सामुदायिक हॉल जमात खाना में बनाया गया था।

read more:  यहां रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पर पथराव, बायीं आंख में लगी चोट, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

उन्होंने कहा कि जैसा कि दावा किया गया, यह कोई मस्जिद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो के प्रसार से हमारा समुदाय आहत हुआ है। हमारा समुदाय गैर-राजनीतिक है। ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं।’’ दूसरी ओर, भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘‘अपना मानसिक संतुलन खो दिया है’’ क्योंकि हर समुदाय मोदी का समर्थन कर रहा है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com