Jabalpur News: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, छात्राओं से ऐसी डिमांड करता था इस कॉलेज का प्रोफेसर, ABVP ने खोला मोर्चा

शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, छात्राओं से ऐसी डिमांड करता था इस कॉलेज का प्रोफेसर, Professor posted in OFK College Jabalpur demanded sex from girl students

Jabalpur News: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, छात्राओं से ऐसी डिमांड करता था इस कॉलेज का प्रोफेसर, ABVP ने खोला मोर्चा
Modified Date: April 8, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: April 8, 2025 7:58 pm IST

जबलपुर: Jabalpur News: गुरु और शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में स्थित ओएफके कॉलेज के एक प्रोफेसर ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान ने पहले तो कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजा, फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाने की भी मांग कर दी। प्रोफेसर ने एक नहीं बल्कि छह छात्राओं के साथ इस तरह का कृत्य किया है। प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं ने खमरिया पुलिस थाने में FIR भी दर्ज कराया है।

Read More : Fake Doctor of Damoh: बिना डिग्री के मरीजों का करता था इलाज, ऑपरेशन कर ले ली 7 लोगों की जान, अब पुलिस रिमांड में ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ

मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर अब्दुल करीम खान से छात्राओं ने असाइनमेंट के प्रश्न मांगे गए थे। सी दौरान मोबाइल फोन नंबर उनके पास चला गया। टीचर ने प्रश्न तो भेज दिए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने ने लगातार अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। छात्रा ने बताया कि मना करने के बाद भी वे नहीं मानें। प्रोफेसर की इस करतूत की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तो चर को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

 ⁠

Read More : Jio Finance Share Price: शेयर के भाव में जबरदस्त उछाल, एक्सपर्ट ने रखा होल्ड का रुख, ये है नया टारगेट प्राइस – NSE: JIOFIN, BSE:543322 

इधर छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी प्रोफेसर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।