Jabalpur News: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, छात्राओं से ऐसी डिमांड करता था इस कॉलेज का प्रोफेसर, ABVP ने खोला मोर्चा
शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, छात्राओं से ऐसी डिमांड करता था इस कॉलेज का प्रोफेसर, Professor posted in OFK College Jabalpur demanded sex from girl students
जबलपुर: Jabalpur News: गुरु और शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में स्थित ओएफके कॉलेज के एक प्रोफेसर ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान ने पहले तो कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजा, फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाने की भी मांग कर दी। प्रोफेसर ने एक नहीं बल्कि छह छात्राओं के साथ इस तरह का कृत्य किया है। प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं ने खमरिया पुलिस थाने में FIR भी दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर अब्दुल करीम खान से छात्राओं ने असाइनमेंट के प्रश्न मांगे गए थे। सी दौरान मोबाइल फोन नंबर उनके पास चला गया। टीचर ने प्रश्न तो भेज दिए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने ने लगातार अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। छात्रा ने बताया कि मना करने के बाद भी वे नहीं मानें। प्रोफेसर की इस करतूत की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तो चर को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इधर छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी प्रोफेसर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Facebook



