Fake Doctor of Damoh: बिना डिग्री के मरीजों का करता था इलाज, ऑपरेशन कर ले ली 7 लोगों की जान, अब पुलिस रिमांड में ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ

Fake Doctor of Damoh: बिना डिग्री के मरीजों का करता था इलाज, ऑपरेशन कर ले ली 7 लोगों की जान, अब पुलिस रिमांड में ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 07:46 PM IST

Fake Doctor of Damoh | Photo Credit : IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • नरेंद्र जॉन कैम, जो एक फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ थे, को दमोह में सात मरीजों की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया।
  • कैम को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, और उनकी मेडिकल डिग्री को फर्जी पाया गया।
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम के जैन की शिकायत पर जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई।

भोपाल: Fake Doctor of Damoh मध्यप्रदेश के दमोह की एक अदालत ने सात मरीजों की मौत से जुड़े कथित ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र जॉन कैम को मंगलवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक दिन पहले ही कैम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

Fake Doctor of Damoh लोक अभियोजक सतीश कपसिया ने कहा, ‘‘मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह ने हमारे अनुरोध पर कैम को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’ पुलिस ने दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एम के जैन की शिकायत पर फर्जी मेडिकल डिग्री रखने वाले आरोपी के खिलाफ रविवार आधी रात को जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी।

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

उन्होंने कहा, ‘मूल शिकायत (एनएचआरसी को सौंपी गई) में मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत का जिक्र है। एक अन्य शिकायत (सीएमएचओ जैन द्वारा दायर) डॉक्टर की डिग्री के सत्यापन से संबंधित है।’ सोमवंशी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि डॉक्टर का सर्टिफिकेट फर्जी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपों में दर्ज की गई है और उसी के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।

नरेंद्र जॉन कैम को क्यों गिरफ्तार किया गया?

नरेंद्र जॉन कैम को दमोह में सात मरीजों की मौत से जुड़े मामले में फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन पर जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप हैं, और उनकी मेडिकल डिग्री फर्जी पाई गई है।

नरेंद्र जॉन कैम को कितने दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है?

नरेंद्र जॉन कैम को दमोह की अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

फर्जी मेडिकल डिग्री से संबंधित शिकायत किसने की थी?

फर्जी मेडिकल डिग्री से संबंधित शिकायत दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एम के जैन ने की थी।