Image- IBC24 News File
ग्वालियरः MP News: शहर के राजा मानसिंह तोमर संगीत यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर ABVP के साथ छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर नारेबाजी की है। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चिट्टी लिखी है। छात्राओं का आरोप है कि छात्राओं को प्रताड़ित और रात में मैसेज करने प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू की न तो गिरफ्तारी हो रही है, न ही वो जांच समिति में अपने बयान दर्ज करवा रहे है।
MP News: छात्रों ने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए जांच के दौरान वे स्पेशल लीव पर चले गए है। जिससे वो पीछे से जांच को प्रभावित कर सकें। छात्राओं की मांग है, उन्हें यूनिवर्सिटी से हटाया जाएं। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की जाएं। वहीं कुलपति का कहना है, जांच समिति अपना काम कर रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएंगी।
आपको बता दें कि राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के प्रो साजन कुरियन मैथ्यू पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाएं थे। जिसके बाद, झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चुकी की है। यूनिवर्सिटी ने इस मामले में जांच कमेटी भी बना दी है।