MP News: छात्राओं को लेट नाइट गंदे मैसेज भेज रहा था प्रोफेसर, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, अब ABVP ने खोला मोर्चा

छात्राओं को लेट नाइट गंदे मैसेज भेज रहा था प्रोफसर, Professor was sending dirty messages to girl students late night

MP News: छात्राओं को लेट नाइट गंदे मैसेज भेज रहा था प्रोफेसर, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, अब ABVP ने खोला मोर्चा

Wadrafnagar News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: April 16, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: April 15, 2025 9:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्राओं ने लगाया शोषण और छेड़छाड़ का आरोप।
  • जांच से बचने के लिए प्रोफेसर स्पेशल लीव पर, गिरफ्तारी की मांग पर छात्राओं का प्रदर्शन।

ग्वालियरः MP News: शहर के राजा मानसिंह तोमर संगीत यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर ABVP के साथ छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर नारेबाजी की है। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चिट्टी लिखी है। छात्राओं का आरोप है कि छात्राओं को प्रताड़ित और रात में मैसेज करने प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू की न तो गिरफ्तारी हो रही है, न ही वो जांच समिति में अपने बयान दर्ज करवा रहे है।

Read More : Delhi Minimum Wages Rates Hike: मजदूरों को सरकार का एक और बड़ा तोहफा, 520 रुपए तक बढ़ी मजदूरी, इस दिन से होगी लागू 

MP News: छात्रों ने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए जांच के दौरान वे स्पेशल लीव पर चले गए है। जिससे वो पीछे से जांच को प्रभावित कर सकें। छात्राओं की मांग है, उन्हें यूनिवर्सिटी से हटाया जाएं। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की जाएं। वहीं कुलपति का कहना है, जांच समिति अपना काम कर रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएंगी।

 ⁠

Read More : CG Hindi News: विकसित बस्तर की ओर परिचर्चा में शामिल हुए CM साय, कृषि उत्पादकता बढ़ाने कलेक्टरों को दे दिए ये निर्देश

आपको बता दें कि राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के प्रो साजन कुरियन मैथ्यू पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाएं थे। जिसके बाद, झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चुकी की है। यूनिवर्सिटी ने इस मामले में जांच कमेटी भी बना दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।