Bhopal News : 7 दिन भी नहीं टिकी करोड़ों की सड़क, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, PWD मंत्री राकेश सिंह ने दिए जांच के निर्देश
Bhopal News : 7 दिन भी नहीं टिकी करोड़ों की सड़क, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, PWD मंत्री राकेश सिंह ने दिए जांच के निर्देश
PWD Minister Rakesh Singh's action on bad road
भोपाल। प्रदेश में शहरों की सड़कों के निर्माण पर करोड़ो रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद सड़क निर्माण और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बारिश के साथ ही सड़कों की गुणवत्ता के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला भोपाल जिले के बैरसिया तहसील से सामने आया है।
दो दिन पहले बनी सड़क हाथ से उखड़ रही है। इसको लेकर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क को हाथ से उखाड़ता एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। जैसे ही ये वीडियो आग की तरह फैला वैसे ही PWD मंत्री राकेश सिंह ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है।
PWD मंत्री राकेश सिंह ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। वीडियो बैरसिया तहसील के बावड़ीखार गांव का बताया जा रहा हैं। वीडियो बनाने वाले ग्रामीण ने वीडियो में बताया है कि दो दिन पहले इस सड़क पर ठेकेदार ने डामर बिछाई है। दो दिन में ही सड़क से डामर की परते निकलने लगी है। PWD मंत्री राकेश सिंह ने कल ही जांच दल को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
यह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,जांच दल कल मौके पर पहुँचेगा और परीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/jAVFXVt8TC
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 11, 2024

Facebook



