प्यारे मियां सहित एक अन्य को आजीवन कारावास, दो लोगों को 5 साल कैद, नाबालिगों से रेप के मामले में कोर्ट ने ठहराया दोषी

प्यारे मियां सहित एक अन्य को आजीवन कारावास, दो लोगों को 5 साल कैद! pyare miyan gets life imprisonment for sexually abusing minors

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल: pyare miyan gets life imprisonment नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में कोर्ट ने प्यारे मियां सहित 4 लोगों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने प्यारे मियां और उबेस को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और स्वीटी और डॉक्टर हेमंत को 5 साल कारावास की सजा सुनाई है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, Bsc नर्सिंग युवा कर सकेंगे आवेदन, 25000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

pyare miyan gets life imprisonment गौरतलब है कि जुलाई 2020 के दौरान भोपाल में चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों ने 68 वर्षीय पत्रकार प्यारे मियां उर्फ अब्बा पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद प्यारे मियां को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Read More: दुल्हन को देखकर शादी के मंडप पर ही जोर-जोर से रोने लगा दूल्हा, नजारा देख मेहमान भी रह गए दंग, जानिए पूरा माजरा 

इस बीच 18 जनवरी को इन पीड़ित लड़कियों में से एक नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई। दावा किया गया कि उसने नींद की गोलियां खा लीं। इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

Read More: दहेज कम होने पर सरकारी दूल्हे का शादी से इनकार, मंडप में गिड़गिड़ाती रही दुल्हन, Video देख पकड़ लेंगे माथा