PWD officer arrested taking bribe
नर्मदापुरम। PWD officer arrested taking bribe : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां लोकायुक्त पुलिस द्वारा एक छापामार कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि वह बैतूल जिले की आठ सड़कों के बकाया काम को एक्सटेंशन देने के बदले में रिश्वत मांग रहे थे।
भोपाल की लोकायुक्त पुलिस द्वारा बताया गया कि, एक ठेकेदार द्वारा शिकायत की गई थी। उसने बताया था कि वह मुलताई एवं भैंसदेही क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के लिए 8 सड़कों का निर्माण कर रहा है। परिस्थितियों के कारण निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ और बचे हुए काम को पूरा करने के लिए वह एक्सटेंशन की मांग कर रहा था।
अधीक्षक यंत्री आरसी तिरोले द्वारा एक्सटेंशन देने के बदले में 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। ऑडियो एविडेंस कलेक्ट हो जाने के बाद ट्रैप दल का गठन किया गया।