Raids on 4 places including bungalow and mine of marble businessman
कटनी। जिले के एक मार्बल कारोबारी के बंगले सहित और मार्बल खदान सहित 4 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने आज सुबह अचानक छापेमार कार्रवाई कर कागजातों की जांच में जुट गई है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जयपुर और उदयपुर में जेपी अग्रवाल के बंगले पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है। जिस तारतंब में कटनी जिले के निवासी जेपी अग्रवाल के भतीजे सुमित अग्रवाल के बंगले पर भी इनकमटेक्स विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है।
read more : Balaghat News: रिश्ता शर्मसार..! रात के अंधेरे में बेटी को नोचता रहा सौतेला बाप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सुमित अग्रवाल ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक मार्बल में पाटनर के रूप में लंबे समय से काम कर रहे है। इनकम टैक्स विभाग ने सुमित आग्रवाल के 4 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रूपए के लेन देन की जांच करने के लिए कागजातों की जांच की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें