रेल यात्रियों को फिर लगा झटका, रद्द की गई ये पॉपुलर ट्रेन, जानें वजह

Rail passengers got a shock again, this popular train was canceled, know the reason

रेल यात्रियों को फिर लगा झटका, रद्द की गई ये पॉपुलर ट्रेन, जानें वजह

Trains Canceled Latest Update। Image Credit: File Image

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: July 27, 2022 5:17 pm IST

Rail passengers got a shock again: भोपाल :रेलवे ने भोपाल से जोधपुर जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया है । इस ट्रेन को कैंसिल करने का मुख्य कारण भारी वर्षा होने की वजह से स्टेशन वार्ड में जल भराव हो गया है ,जिसके चलते  भोपाल रेलवे स्टेशन से बुधवार को जोधपुर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है । हालांकि यह ट्रेन हमेशा  अपने निर्धारित समय से भोपाल से जोधपुर के लिए रवाना होती है।

यह भी पढ़े: प्रदेश में एक बार फिर हाथियों ने मचाया उत्पात, 10 से अधिक गांवों में अलर्ट जारी

एसएमएस  द्वारा यात्रियों को दी गई ट्रैन के निरस्त होने की जानकारी

Rail passengers got a shock again: वही इस बारे में जानकारी देते हुए रेल प्रशासन ने कहा की इस ट्रेन को अचानक निरस्त करने की वजह से जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में टिकट बुक कराया था ,उन यात्रियों को रेलवे ने पहले ही उन्हें एसएमएस भेजकर ट्रेन निरस्त होने की सूचना दें दी हैं । साथ ही रेल प्रशासन ने जोधपुर एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को उनका पूरा किराया भी वापस देने की भी बात कही है।

 ⁠


लेखक के बारे में