Vande Bharat Accident। Image Credit: IBC24 File Image
रायसेन। Vande Bharat Accident: मध्यप्रदेश के रायसेन से एक खबर सामने आई है जहां वंदेभारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। बताया गया कि, तेज आंधी तूफान के कारण निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के लोहे की सरिया पटरी पर आ गई। इस घटना के बाद कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा।
बता दें कि, तेज आंधी तूफान के कारण निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के लोहे की सरिया पटरी पर आ गई। जिसके बाद ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
Vande Bharat Accident: बताया गया कि, घटना प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।