Youtuber Jyoti Malhotra News: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मंदसौर कनेक्शन, इस ट्रेवल्स संचालक से भी हो सकती है पूछताछ, बनाया था ये वीडियो

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मंदसौर कनेक्शन....Youtuber Jyoti Malhotra News: Mandsaur connection of YouTuber Jyoti Malhotra

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 07:08 PM IST

Youtuber Jyoti Malhotra News | Image Source | IBC24

मंदसौर: Youtuber Jyoti Malhotra News:  विवादों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम अब मध्यप्रदेश के मंदसौर से भी जुड़ता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ने मंदसौर की एक प्राइवेट बस कंपनी अशोक ट्रेवल्स के लिए प्रमोशनल वीडियो भी बनाया था। इस खुलासे के बाद अब जांच एजेंसियां इस लिंक को भी खंगालने में जुट गई हैं।

Read More :  Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

Youtuber Jyoti Malhotra News:  गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है, जहां उससे लगातार पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही अशोक ट्रेवल्स के संचालक से भी पूछताछ कर सकती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यूट्यूबर का ट्रेवल्स कंपनी से कनेक्शन किन आधारों पर था और क्या इसमें कोई संदिग्ध पहलू सामने आ सकती है।

"ज्योति मल्होत्रा और अशोक ट्रेवल्स का संबंध क्या है?"

ज्योति मल्होत्रा ने मंदसौर स्थित अशोक ट्रेवल्स के लिए एक प्रमोशनल वीडियो बनाया था। जांच एजेंसियां इस लिंक की गहराई से पड़ताल कर रही हैं कि यह सिर्फ व्यवसायिक था या कोई और उद्देश्य था।

"ज्योति मल्होत्रा को NIA ने क्यों हिरासत में लिया?"

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ज्योति मल्होत्रा को कुछ संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया है। फिलहाल उससे लगातार पूछताछ हो रही है।

3. "क्या अशोक ट्रेवल्स की जांच भी हो रही है?"

हाँ, सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां अशोक ट्रेवल्स के संचालक से भी पूछताछ की तैयारी कर रही हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कंपनी और यूट्यूबर के बीच संबंध किस आधार पर बना।

"क्या ज्योति मल्होत्रा का ट्रेवल्स कंपनी से संबंध आपराधिक था?"

फिलहाल ऐसा कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है और एजेंसियां हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।

"ज्योति मल्होत्रा विवाद में क्यों है?"

ज्योति मल्होत्रा पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ाव के आरोप लगे हैं, जिस कारण NIA उससे पूछताछ कर रही है।