Love Jihad with Lady SI: अमन समझकर जिससे की शादी निकला इश्तियाक, महिला एसआई से लव के नाम हुआ जिहाद, दो साल बाद खुला राज
Love Jihad with Lady SI: अमन समझकर जिससे की शादी निकला इश्तियाक, महिला एसआई से लव के नाम हुआ जिहाद, दो साल बाद खुला राज
MP Love Jihad. Image Source- IBC24 Archive
- भोपाल में कैफे चलाने वाले इश्तियाक ने अमन बनकर महिला एसआई से की शादी
- शादी के 2 साल बाद असली नाम और धर्म का हुआ खुलासा, सामने आया लव जिहाद का सच
- घरेलू हिंसा और धार्मिक छल के तहत केस दर्ज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रायसेन: Love Jihad with Lady SI मध्यप्रदेश में कड़े कानून होने के बाद भी लव जिहाद के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन अलग-अलग जिलों से युवतियों को शिकार बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में टीआईटी कॉलेज में हिंदु युवतियों को हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर आम जनता से लेकर सियासी गलियारे तक बवाल होते देखा जा रहा है। वहीं, अब रायसेन जिले से महिला एसआई के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है।
Love Jihad with Lady SI मिली जानकारी के अनुसार इश्तियाक अहमद नाम के शख्स पर एक महिला एसआई ने आरोप लगाय है कि उसने अमन बनकर पहले प्यार में फंसाया और शादी भी कर ली। लेकिन शादी के दो साल बाद पता चला कि जिसे वो अमन समझी थी वह इश्तियाक अहमद है। मामले की जानकारी होने पर महिला एसआई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इश्तियाक अहमद के खिलाफ मध्य प्रदेश स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले मे रायसेन एसपी पंकज पांडे ने बताया है कि फरियादी महिला सब इंस्पेक्टर की भोपाल में आरोपी से मुलाकात हुई थी, जिसने अपना नाम अमन बताया था। वो भोपाल के जहांगीराबाद में एक कैफे चलाता था। उस वक्त फरियादी आरक्षक थी और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उस दौरान आरोपी ने उसको मदद का भरोसा दिया था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। बाद में फरियादी ने एसआई की परिक्षा पास की। 2020 में पीड़िता के घर पर पति के नाम से एक लेटर आया तब पता चला कि पति का नाम अमन नहीं इश्तिहाक अहमद है।
वहीं, शादी और बच्चा होने से आरोपी के साथ रहने को मजबूर थी, लेकिन जब आरोपी मारपीट करने लगा वह अलग रहन लगी। अलग होने के बाद फरवरी 2025 में आरोपी रायसेन जिले में रह रही पीड़िता के घर पहुंचा और उसके मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज लिया था। जांच के बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Facebook



