Minister Narendra Shivaji Patel: जनता की सेवा में नमो सरकार… 24 घंटे गांव में रहकर मंत्री सुनेंगे समस्याएं, तुरंत हल करने का वचन, जानिए क्या है आमलोगों के लिए ये विशेष पहल
Minister Narendra Shivaji Patel: जनता की सेवा में नमो सरकार... 24 घंटे गांव में रहकर मंत्री सुनेंगे समस्याएं, तुरंत हल करने का वचन, जानिए क्या है आमलोगों के लिए ये विशेष पहल
Minister Narendra Shivaji Patel/Image Source: IBC24
- मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल 24 घंटे गाँव में
- जनता की समस्याओं का किया तुरंत निपटारा
- समस्याओं को तुरंत हल करने का दिया वचन
रायसेन: Minister Narendra Shivaji Patel: रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के ग्राम बोरास में आज आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनता की सेवा में नमो सरकार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव) की नीतियों के तहत क्षेत्रीय विधायक और लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल 24 घंटे ग्राम में रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही जिले भर के विभाग भी मौजूद हैं, ताकि ग्रामीण जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल 24 घंटे गाँव में (PM Modi Schemes)
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बोरास के नर्मदा तट पर विलिनीकरण आंदोलन में शहीद हुए चार युवाओं के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य पूजा अहिरवार ने महिला बाल विकास अधिकारी प्रीति पर मंच पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ बैठकर मामले को निपटाएंगे। मंत्री ने बोरास शक्ति केंद्र में रात भर रहकर ग्रामों सुल्तानगंज और राख बम्होरी का दौरा भी किया।
जनता की समस्याओं का किया तुरंत निपटारा (Gram Seva Program)
Minister Narendra Shivaji Patel: अपनी विधानसभा में नवाचार करते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तत्काल समाधान भी करवा रहे हैं। बोरास में कुल 439 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 343 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया और बाकी 96 आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजे गए, ताकि उनका शीघ्र समाधान हो सके।जनपद सदस्य पूजा अहिरवार द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी प्रीति पर लगाए गए आरोपों पर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले को निपटाया जाएगा और जोर देकर कहा कि जनप्रतिनिधि हमारे लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने मंच से सख्त निर्देश दिए कि जनता परेशान न हो और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली को दहलाने वाले आतंकी की भी मौत!.. इस जगह से बरामद हुआ पैर का हिस्सा, जानें कौन था ये टेररिस्ट
- नोटों के बंडल से भरा कार किसका? गुप्त चैंबर में छुपाकर ले जा रहे थे इस जगह, करोड़ों रुपए देख पुलिस भी रह गई दंग
- लाल किले के पास फिर मचा हड़कंप! धमाके के तीन दिन बाद मिला कटा हुआ हाथ, चारों ओर बिखरे तबाही का मंजर देख कांप उठेंगे

Facebook



