Indore Couple Missing Case: राजा-सोनम केस की सीबीआई जांच पर ग्रहण! मेघालय के मंत्री ने संभावनाओं को किया खारिज, बोले- मुझे इसकी प्रासंगिकता नजर नहीं आती
राजा-सोनम केस की सीबीआई जांच पर ग्रहण! Raja Sonam case update: Meghalaya tourism minister Paul Lyngdoh rules out possibility of CBI probe
Sonam Raghuwanshi Indore Latest News: सोनम रघुवंशी मामले में सनसनीखेज खुलासा / Image Source: IBC24
- राजा की डेडबॉडी मिल चुकी है जबकि सोनम की तलाश जारी है।
- पर्यटन मंत्री ने CBI जांच की आवश्यकता को नकारते हुए SIT जांच को प्राथमिकता देने की बात कही।
- मध्यप्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्र सरकार से संपर्क किया है।
इंदौरः Indore Couple Missing Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गए। वहां पहुंचने के 3 दिन बाद कपल गायब हो गया। 11 दिन तक सर्चिंग के बाद राजा रघुवंशी की डेडबॉडी शिलांग की घाटी से बरामद हुई है। वहीं उनकी पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। परिजनों ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी इस संबंध में भी केंद्रीय गृहमंत्री से बात की है। इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह का बड़ा बयान सामने आया है।
Indore Couple Missing Case: उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि मेघालय पुलिस इस मामले की जांच विशेष जांच दल (SIT) के साथ मिलकर कर रही है। इस स्तर पर मुझे CBI जांच की प्रासंगिकता नजर नहीं आती है। मंत्री ने कहा कि यदि राज्य पुलिस और SIT द्वारा की जा रही जांच “विफल” होती है, तो फिर अगला तार्किक कदम ही CBI जांच होगी। हम किसी भी आपराधिक तत्व का बचाव या समर्थन नहीं करेंगे, चाहे वह अंदर से हो या बाहर से।
CM मोहन यादव ने की थी CBI जांच की मांग
बीतें दिनों इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव ने सीबीआई से जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी। सीएम ने ट्वीट किया था कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने मेघालय के सीएम से चर्चा की है। एमपी के पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। मैंने इस प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
20 मई को हनीमून पर रवाना हुए थे दंपती
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े।

Facebook



