Mandla Sarpanch Fight Video: महिला सरपंच ने जब उपसरपंच की कर दी सरेआम धुनाई, मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

महिला सरपंच ने जब उपसरपंच की कर दी सरेआम धुनाई...Mandla Sarpanch Fight Video: When the female Sarpanch beat up the Deputy Sarpanch

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 05:13 PM IST

Mandla Sarpanch Fight Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंडला - महिला सरपंच ने उपसरपंच को जमकर पीटा,
  • मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,
  • वीडियो में चप्पल से पीटते नजर आ रही महिला,

मंडला: Mandla Sarpanch Fight Video: जिले के ककैया गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने उपसरपंच की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है।

Read More : Jashpur Bike Stunt Video: छत्तीसगढ़ में मौत से खेलते बाइकर्स! हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने उतारी सारी हवा

Mandla Sarpanch Fight Video:  मिली जानकारी के अनुसार गांव में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर सरपंच और उपसरपंच के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला सरपंच ने आपा खोते हुए उपसरपंच पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में महिला सरपंच को उपसरपंच को चप्पल से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है वहीं आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

"मंडला महिला सरपंच उपसरपंच विवाद" क्यों हुआ?

यह विवाद ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य को लेकर हुआ, जिस पर सरपंच और उपसरपंच की राय में मतभेद था।

"मंडला चप्पल कांड वीडियो" में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में महिला सरपंच को उपसरपंच को चप्पलों से मारते हुए दिखाया गया है, और गांव के लोग बीच-बचाव करते नजर आते हैं।

"मंडला पंचायत विवाद" में कौन-कौन शामिल थे?

इस विवाद में महिला सरपंच और ग्राम पंचायत के उपसरपंच मुख्य रूप से शामिल थे।

"महिला सरपंच द्वारा पिटाई" मामले में पुलिस कार्रवाई हुई क्या?

फिलहाल इस मामले में किसी पुलिस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन इसकी जांच कर सकता है।

"मंडला वायरल वीडियो पंचायत" को लेकर जनता की क्या प्रतिक्रिया है?

इस घटना को लेकर जनता में हैरानी और चर्चा का माहौल है; कई लोग इसे पंचायत की गरिमा के खिलाफ मान रहे हैं।