Rajma Ki Kheti : राजमा की खेती है मुनाफे का सौदा, नीमच के बाद पहली बार इस जिले में हुई राजमे की बुवाई..

Rajma cultivation for the first time in Jabalpur: नीमच के बाद जबलपुर प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला है जहां पर राजमा की खेती होगी।

Rajma Ki Kheti : राजमा की खेती है मुनाफे का सौदा, नीमच के बाद पहली बार इस जिले में हुई राजमे की बुवाई..

Rajma cultivation for the first time in Jabalpur

Modified Date: January 12, 2024 / 04:31 pm IST
Published Date: January 12, 2024 4:22 pm IST

Rajma cultivation for the first time in Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर में खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए अब कृषि विभाग द्वारा नवाचार करते हुए जिले में पहली बार राजमा की खेती कराई जायेगी। खेती में नई तकनीक, मौसम और वातावरण की प्रतिकूलता को देखते हुए खेती का विविधीकरण करने हेतु कृषि विभाग द्वारा शहपुरा के सुरई गांव के किसान अरुण गोटिया के खेत में राजमे की बुवाई करवाई गई।

read more : युवाओं के लिए खुशखबरी… 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाने जा रही प्रदेश सरकार, ये है मास्टर प्लान

 

 ⁠

Rajma cultivation for the first time in Jabalpur : नीमच के बाद जबलपुर प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला है जहां पर राजमा की खेती होगी। कृषि जिला परियोजना अधिकारी एस के निगम और एसडीओ एग्रीकल्चर इंदिरा त्रिपाठी ने किसान अरुण गोटिया के खेत में अपनी मौजूदगी में राजमे की बुवाई कराई।

 

वहीं कृषि उपसंचालक रवि आम्रवंशी ने जानकारी में बताया कि अभी तक जबलपुर के किसान ज्यादातर गेंहू और धान की फसल लगाते हैं जिसने की जमीन में एक ही तरह का फर्टिलाइजर रहता है। इससे जमीन की उर्वरक क्षमता कम होती है इसलिए अब नई तकनीक के साथ राजमा की फसल लगाने की प्रक्रिया जबलपुर में की जा रही है और यदि यह प्रक्रिया पूरी तरह सफल हुई तो निश्चित तौर पर किसानों को फायदा होगा और उनकी आए में इजाफा होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years