Bhopal Irani Dera News: ईरानी डेरे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाशी, हो सकता है सनसनीखेज खुलासा
Bhopal Irani Dera News: ईरानी डेरे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाशी, हो सकता है सनसनीखेज खुलासा
Bhopal Irani Dera News | Photo Credit: IBC24
- गुजरात के सूरत से राजू ईरानी गिरफ्तार
- भोपाल के निशांतपुरा ईरानी डेरे का कमांडर है राजू ईरानी
- गिरफ्तारी से देशभर की बड़ी चोरियों और ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना
भोपाल: Bhopal Irani Dera News ईरानी डेरे के प्रमुख सरगना राजू ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुजराज के सूरत में क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया है। राजू की 6 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।
Raju Irani arrested बताया जा रहा है कि भोपाल के निशांतपुरा के ईरानी डेरे का कमांडर राजू ईरानी देशभर के राज्यो में घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस को इसकी ठगी, लूट,चोरी के मामलों में तलाश थी। भोपाल पुलिस भी सूरत में मौजूद हैं जल्द ही भोपाल पुलिस राजू ईरानी को लेकर भोपाल लौटेगी।
गौरतलब है कि भोपाल पुलिस ने पिछले महीने 27 दिसम्बर को ही ईरानी डेरे में दबिश दी थी और यहां से 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार आरोपियों में महिला पुरुष शामिल है। इसके बाद से पुलिस राजू की तलाश कर रही थी। राजू की गिरफ्तारी से देशभर में हुई कई बड़ी चोरियों का खुलासा होगा।

Facebook


