Raksha Bandhan 2023: कोरोना के बाद पहली बार जेल में खुलकर मनेगा राखी का त्योहार, अब बहनें भाइयों की कलाई में बांध सकेंगी राखी

Raksha Bandhan 2023: कोरोना के बाद पहली बार जेल में खुलकर मनेगा राखी का त्योहार, अब बहने भाइयों की कलाई में बांध सकेंगी राखी

Raksha Bandhan 2023: कोरोना के बाद पहली बार जेल में खुलकर मनेगा राखी का त्योहार, अब बहनें भाइयों की कलाई में बांध सकेंगी राखी
Modified Date: August 29, 2023 / 08:22 am IST
Published Date: August 29, 2023 8:01 am IST

भोपाल: Raksha Bandhan 2023 हर साल की तरह इस साल भी बहन बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इस साल भी रक्षाबंधन को बड़े धूमधाम से मनाने का ऐलान किया है। इस बार बहने अपने कैदी भाइयों को राखी बंधेगी। जेल मुख्यालय से सभी जेल अधीक्षकों के लिए निर्देश जारी किया है।

Read More:Student loan scheme : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा छात्रों को ऋण

Raksha Bandhan 2023 जारी आदेश के अनुसार, बहने अपने भाइयों से मुलाकात कर राखी बांध सकती है। साथ ही साथ मुलाकात के दौरान किन्हीं भी परिस्थितियों में कोई प्रतिबंधित सामग्री बंदियों एवं बैरक तक न पहुंचे। जिसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

 ⁠

Read More: Ram Van Gaman Tourism: सीएम भूपेश आज चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण 

आपको बता दें कि कोरोना की पाबंदियों की वजह से वर्ष 2020 और 2021 में जेल में रक्षाबंधन पर्व मनाया ही नहीं जा सका। हालांकि बहनों ने भाइयों के लिए डाक से जेल में राखियां भिजवाईं, जिन्हें सैनिटाइज करने के बाद कैदियों तक पहुंचाया गया। वर्ष 2022 में जेल में राखी बांधने का आदेश जारी हुआ तो कैदियों के साथ बहनों में भी खुशी देखने को मिली। बहनें राखी व मिठाई लेकर जेल पहुंचीं तो पता चला कि गेट के बाहर से ही राखी बांधी जानी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।