Reported By: Vinod Wadhwa
,Triple Talaq Case in Ratlam
Triple Talaq Case in Ratlam : रतलाम। रतलाम में चिट्ठी से तीन तलाक देने के बाद अब व्हाट्सएप कॉल कर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। घटना शहर के ओझा खाली क्षेत्र की है। जहां रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने अपने पति यासीर बेलीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। पैसों के लेन देन कि बात से पति नाराज था। जिसके बाद यासीर ने कुवैत से अपनी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल कर तीन तलाक दे दिया।
Triple Talaq Case in Ratlam : पीडिता का निकाह यासिर से 6 मई 2017 को हुआ था। जिससे उनके दो बेटे भी हुए। पत्नी का आरोप है की शादी के दो माह बाद से ही पति विवाद करता था और बार-बार कहता था कि मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा। 21 मई को पति ने कुवैत से व्हाट्सएप कॉल कर कहा कि बैंक अकाउंट से ₹5 लाख मेरे बड़े भाई आसिफ बेलिम को चेक भर कर दे देना। तब पत्नी ने कहा कि पैसे भले ही दे दो लेकिन एग्रीमेंट करवा देना। जिस पर पति नाराज हो गया पति ने कहा कि भाइयों के बीच कैसा एग्रीमेंट।
इसी बात से नाराज पति ने पत्नी को व्हाट्सएप कॉल कर तीन बार तलाक तलाक बोलकर फोन काट दिया। महिला का शिकायत पर माणक चौक थाना पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम का संरक्षण 2019 और 498 ए भारतीय दंड विधान की धारा के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही महिला अपने घर पर ताला लगाकर रतलाम से बाहर है। वही माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।