Reported By: Amit Khare
,Villager Caught Premi and Premika
Jija-Sali Ki Love Story : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस को डायल हंड्रेड से एक कॉल आया की 19 तारीख की दरमियानी रात ग्राम बिलपुरा मोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव पर कुछ चोट के निशान भी हैं। तुरंत ही रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तुरंत ही अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम की शॉर्ट लिस्टेड में पता चला कि यह मामला हत्या का है पुलिस को पता चला कि यह बिलपुरा निवासी बाबू गोड़ की लाश है।
Jija-Sali Ki Love Story : मामले में पुलिस ने मुखवीर तंत्र को सक्रिय किया। मुखवीर तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन मृतक की पत्नी को उसके जीजा ने एक मोबाइल दिया है। उससे वह अपने जीजा से बात करती है। इसी को लेकर पत्नी और पति के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं। ऐसे में पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर एक योजना बनाई और अपने पति को मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक की पत्नी का अपने जीजा से अवैध प्रेम संबंध था और यही प्रेम संबंध हत्या का कारण बना पुलिस ने आरोपी जीजा और मृतक की पत्नी लक्ष्मी गोड़ को हिरासत में लिया। धारा 302 का मामला के तहत गिरफ्तार करके पुलिस ने खुलासा किया और आज उसे जेल भेज दिया गया।