Ratlam Midday Meal: बच्चों के मध्यान्ह भोजन में परोसी कीड़े वाली खीर, वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने की शिकायत

Ratlam Midday Meal: बच्चों के मध्यान्ह भोजन में परोसी कीड़े वाली खीर, वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने की शिकायत

Ratlam Midday Meal: बच्चों के मध्यान्ह भोजन में परोसी कीड़े वाली खीर, वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने की शिकायत

Ratlam Midday Meal


Reported By: Vinod Wadhwa,
Modified Date: January 27, 2024 / 04:11 pm IST
Published Date: January 27, 2024 3:38 pm IST

रतलाम। Ratlam Midday Meal: आलोट तहसील के एक सरकारी स्कूली बच्चों को पोषक आहार के रूप में मिलने वाले मिड डे मील में दी जाने वाली खीर में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल करते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की है। पूरा मामलाग्राम थूरिया का है जहां आज 26 जनवरी को स्कूली छात्रों को भोजन में खीर पूड़ी परोसी गई। तभी ग्रामीण ने वहां रखी खीर की बाल्टी का एक वीडियो बना लिया। इस खीर की बाल्टी में छोटे-छोटे कीड़े भी नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने मध्यान भोजन संचालक का विरोध किया और बाद में उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर कर दी।

Read More: Pope Francis Statement: पोप फ्रांसिस ने फिर दिया हैरान करने वाला बयान, शराब को लेकर कह दी ये बात 

Ratlam Midday Meal: गांव थूरिया के विजयपाल सिंह का कहना है कि संबंधित मध्यान भोजन संचालक कंट्रोल के घटिया क्वालिटी वाले चावल का प्रयोग करते हैं और अपनी मनमर्जी चलते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि पूर्व में भी हम कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इधर मामले में मध्यान्ह भोजन संचालक ने बताया कि षडयंत्र पूर्वक किसी ग्रामीण ने यह वीडियो बनाया है। मध्यान्ह भोजन में हमारी संस्था अच्छे चावल का प्रयोग कर रही है। भोजन बनाने वाली महिलाओं ने पूरी साफ सफाई से बनाया है। बदनाम करने की कोई साजिश हो सकती है।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में