Ratlam News: स्कूल में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने लिया हिरासत में, करीब पांच लाख रुपए का सामान किया जब्त

Ratlam News: स्कूल में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने लिया हिरासत में, करीब पांच लाख रुपए का सामान किया जब्त Police arrested vicious thieves

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 04:50 AM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 05:19 PM IST

Police arrested vicious thieves

रतलाम : Police arrested vicious thieves पलसोड़ी के सरकारी स्कूल में हुई चोरी का पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही खुलासा कर वारदात में शामिल आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर सामान जप्त कर लिया है। शहर के दीन दयाल नगर थाना क्षेत्र में ग्राम पलसोडी के सरकारी स्कूल में कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी हो गया था।

Panna News: रातों-रात चमकी दंपति की किस्मत, खदान से मिला बेशकीमती हीरा, कीमत करीब 35 लाख रुपए

24 जुलाई की रात हुई बारदात के बाद पुलिस आरोपियों की पड़ताल कर रही थी। थाना प्रभारी दीपक मंडलोई को सूचना मिली कि कुछ लोग कंप्यूटर सहित अन्य सामान बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया।

Rewa News: मंदिर परिसर में हुआ बड़ा हादसा, 35 से ज्यादा लोग हुए घायल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

Police arrested vicious thieves डीडी नगर थाना पुलिस ने स्कूल से चोरी हुए 10 कंप्यूटर, 1 प्रिंटर, 4 UPS बैटरी 1 इन्वेटर तथा वारदात में उपयोग की गई एक बोलेरो गाड़ी जप्त की है। चोरी की इस सनसनीखेज वारदात में हितेश उर्फ छोटू खराड़ी , दीपक डोडियार, रोहित उर्फ हकरा , पवन पारगी, जितेंद्र भाभर सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने करीब पांच लाख रुपए का समान जप्त किया है ।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें