Ratlam Baby Kidnapping: A woman stole a baby girl sleeping

Ratlam Baby Kidnapping: जिला अस्पताल में मां के साथ सोती बच्ची को चुरा ले गई महिला, CCTV ने किया इस बड़े राज का खुलासा, जानकर रह जाएंगे हैरान

जिला अस्पताल में मां के साथ सोती बच्ची को चुरा ले गई महिला...Ratlam Baby Kidnapping: A woman stole a baby girl sleeping with her mother

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 07:45 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रतलाम- जिला अस्पताल से 4 माह की बच्ची की चोरी,
  • मां के साथ बरामदे में सो रही थी बच्ची,
  • रेलवे पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा,

रतलाम: Ratlam Baby Kidnapping: जिले से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां जिला अस्पताल से महज 4 माह की मासूम बच्ची को चुरा लिया गया। बच्ची अपनी मां के साथ अस्पताल के बरामदे में सो रही थी तभी एक महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची को चुपचाप उठा लिया।

Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Ratlam Baby Kidnapping: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) तुरंत सक्रिय हो गए। सघन तलाशी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से रेलवे पुलिस ने इंदौर निवासी महिला तरन्नूम अंसारी को बच्ची के साथ पकड़ लिया। बच्ची को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया गया है।

Read More : Jharkhand News: घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Ratlam Baby Kidnapping: फिलहाल स्टेशन रोड थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है कि उसने बच्ची को क्यों और किन परिस्थितियों में चुराया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।

"रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" कब हुई थी?

"रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" की घटना 24 मई 2025 को सामने आई, जब बच्ची अपनी मां के साथ अस्पताल के बरामदे में सो रही थी।

"रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" में आरोपी को कहां पकड़ा गया?

आरोपी महिला को "रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" के बाद रेलवे पुलिस ने इंदौर में बच्ची के साथ पकड़ा।

क्या "रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" की गई बच्ची सुरक्षित मिल गई?

हां, पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है।

क्या "रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" के पीछे कोई गिरोह है?

पुलिस जांच कर रही है कि "रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" के मामले में कोई संगठित गिरोह शामिल है या नहीं।

"रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" की जांच कौन कर रहा है?

"रतलाम जिला अस्पताल से बच्ची चोरी" की जांच स्टेशन रोड थाना पुलिस कर रही है और महिला से पूछताछ की जा रही है।