Reported By: Vinod Wadhwa
,Two workers died due to well collapse/Image Credit: IBC24
Ratlam News: रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में निर्माणाधीन कुंआ धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। देर रात 2:30 बजे दोनों शवो को बाहर निकालकर पीएम के लिए जावरा भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जावरा के गड़गड़िया गांव की यह पूरी घटना है, जहां कुएं के निर्माण के दौरान आसपास की मिट्टी भर भराकर ढह गई और कुएं में नीचे काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर जा गिरी। खबर है कि बारिश की वजह से मिट्टी गीली होने के चलते धंसती चली गई और कुएं में नीचे काम कर रहे दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए। दरअसल, कुआं निर्माण के दौरान पांच मजदूर काम कर रहे थे। शाम के समय 3 मजदूर ऊपर आ गए, जबकि दो मजदूर नीचे काम पूरा कर रहे थे, इसी दौरान यहां हादसा हो गया।
हादसे की आवाज सुनकर मौके पर चीख पुकार मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। जेसीबी मशीन की मदद से तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। रतलाम एसपी और अपर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे। जावरा SDM त्रिलोचन गौड़ दलबल सहित मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करवाया। गड़गड़िया गाँव में दशरथ गुर्जर के कुएँ पर दीवार निर्माण का काम चल रहा था। हादसे में विक्रम सिंह (43) और अमर सिंह (32) की जान चली गई। दोनों रतलाम में ताल के केलुखेड़ा गाँव के रहने वाले थे। कुएँ के आसपास मिट्टी गीली होने से रेस्क्यू में दिक्कत आई। घटना के करीब 4.30 घंटे बाद रात 11.30 बजे जेसीबी मशीन से रेस्क्यू अभियान शुरू किया जा सका।