PM Modi G7 Summit Canada: पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ मेक्सिको के समर्थन के लिए दिया धन्यवाद, भारत-कनाडा के बीच इस बात पर बनी सहमति

PM Modi G7 Summit Canada: पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ मेक्सिको के समर्थन के लिए दिया धन्यवाद, भारत-कनाडा के बीच इस बात पर बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 07:52 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 07:52 AM IST

PM Modi G7 Summit Canada/Image Credit: विदेश मंत्रालय

HIGHLIGHTS
  • PM मोदी ने जी-7 की बैठक में हिस्सा लिया
  • कनाडाई PM मार्क कार्नी ने पीएम मोदी का स्वागत किया
  • PM मोदी ने दक्षिण कोरिया, मेक्सिको सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की

PM Modi G7 Summit Canada: कनैनिस्किस (कनाडा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनैनिस्किस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग के साथ बातचीत की। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने मोदी का वेलकम किया। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच हाई कमिश्नर बहाल करने पर सहमति बनी।

Read More: PM Modi Croatia Tour: क्रोएशिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी, इन अहम मुद्दों पर पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच से होगी वार्ता 

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर किया पोस्ट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दोनों नेताओं ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, हरित हाइड्रोजन, जहाज निर्माण, संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में साझेदारी के माध्यम से सहयोग के नए रास्ते तलाश कर भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’ उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा: “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा की बहुत ही उत्पादक यात्रा संपन्न की! जी7 शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे वैश्विक संदर्भ में प्रमुख मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। कई नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर… pic.twitter.com/88AKEJ2o6h

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025

Read More: IMD Red Alert for Heavy Rainfall: राजधानी में भारी बारिश की भविष्यवाणी!.. आंधी-तूफ़ान भी, घिर सकते है मुसीबत में, घर से निकलने से पहले देख लें मौसम का हाल

मैक्सिको की राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात

मोदी ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो से मुलाकात की और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्वि एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी। जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत-मैक्सिको के मधुर एवं ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के कनैनिस्किस में 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मैक्सिको की राष्ट्रपति डॉ. क्लाउडियाशीन से मुलाकात की।’’

पीएम ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने व्यापार, फार्मास्यूटिकल (दवा), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार में भारत-मैक्सिको सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए।’’ प्रधानमंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अपने मित्र प्रधानमंत्री अल्बनीज से मिलकर अच्छा लगा।’’

Read More: Internet Service Shut Down: इन हिस्सों में अचानक बंद की गई इंटरनेट सेवा.. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उठाया गया कदम 

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ अपनी बातचीत की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें रामफोसा से बात करके खुशी हुई। इससे पहले ‘जी-7 आउटरीच सेशन’ के लिए यहां पहुंचने पर मोदी का कनाडा के उनके समकक्ष मार्क कार्नी ने स्वागत किया। इससे पूर्व मोदी ने कहा था कि, वह जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे। ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। बीते एक दशक में मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है।