Ratlam News: एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
Ratlam News: एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
Ratlam News/Image Source: IBC24
- आदिवासी एकलव्य छात्रावास में वायरल बुखार,
- वायरल बुखार का प्रकोप,
- दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार,
रतलाम: Ratlam News: जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसका ताजा असर बाजना के आदिवासी एकलव्य छात्रावास में देखने को मिला है। यहां वायरल बुखार की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार हो गईं।
Ratlam News: इनमें से 12 छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत बाजना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है जिससे मौसम में आई नमी के कारण वायरल और अन्य मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
Read More : मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े पूरा निर्णय
Ratlam News: विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। एकलव्य छात्रावास में बीमारी फैलने की खबर मिलते ही प्रशासन और छात्रावास प्रबंधन सक्रिय हो गया। बीमार छात्राओं को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया गया। वहीं कुछ अन्य छात्राओं का उपचार छात्रावास परिसर में ही किया जा रहा है।

Facebook



