Poison in Court: महिला जज को मिला जहर की पुड़िया वाला लिफाफा! शख्स ने पत्र में दी धमकी, कोर्ट में मचा हड़कंप

Female judge found a packet of poison: महिला मजिस्ट्रेट को डाक से जहर की पुड़िया वाला लिफाफा मिलने से न्यायालय में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 05:54 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 05:54 PM IST

Female judge found a packet of poison: रतलाम। रतलाम जिला न्यायालय की एक महिला मजिस्ट्रेट को डाक से जहर की पुड़िया वाला लिफाफा मिलने से न्यायालय में हड़कंप मच गया। लिफाफे में एक पत्र के साथ जहर की पुड़िया थी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफाफा और जहर की पुड़िया जब्त की। पुलिस ने जहर की पुड़िया वाला लिफाफा भेजने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: CG Kisan Nyay Yojana 4th Kist: न्याय योजना की चौथी किस्त देगी भाजपा सरकार, उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा ऐलान.. 

रतलाम जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब परिसर स्तिथ प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट को डाक से मिले एक लिफाफे में जहर की पुड़िया मिली। जहर की पुड़िया मिलने की सूचना परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर अन्य न्यायाधीश पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका, सीएसपी अभिनव वार्ंगे सहित पुलिस बल न्यायालय पहुंचा। एफ एस एल अधिकारी ने लिफाफा और जहर की पुड़िया जब्त कर लिया। इस लिफाफे के साथ एक पत्र भी मिला।

Read more: Ram Mandir Model in Sarafa Bazar: राममय हुआ सराफा बाजार, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ गई इस चीज की डिमांड… 

Female judge found a packet of poison: बता दें कि पत्र लिखने वाले ने न्यायाधीश को लिखा था कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम भी लिखा था।इस आधार पर पुलिस ने पत्र लिखने वाले नामली थाना क्षेत्र के ग्राम नायन, हाल मुकाम वीआईपी नगर रतलाम निवासी दशरथ शर्मा को हिरासत में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने बताया की लिफाफा भेजने वाले दशरथ शर्मा का प्रकरण प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष विचाराधीन है। इस प्रकरण को लेकर ही उसने यह पत्र लिखा। लेकिन पत्र लिखने वाले का अपने भाई से संपति को लेकर विवाद चल रहा है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें