Terrorist Firoz Khan Arrested: भाजपा नेता के भाई के घर से मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार, आया था बहन के घर ईद मनाने, पहुंचा हवालात
Terrorist Firoz Khan Arrested: भाजपा नेता के भाई के घर से मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार, आया था बहन के घर ईद मनाने, पहुंचा हवालात
Terrorist Firoz Khan Arrested: भाजपा नेता के भाई के घर से मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार / Image Source: IBC24
- NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया
- 5 लाख के इनामी आतंकी को भाजपा नेता के भाई के घर से पकड़ा गया
- कोर्ट ने फिरोज को 15 अप्रैल तक जेल भेजने का आदेश दिया
रतलाम: Terrorist Feroz Khan Arrested NIA के वांटेड आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फिरोज को जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया है। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वालो में शामिल आतंकी फिरोज खान अपनी बहन रेहाना के घर से पकड़ा था।
Terrorist Feroz Khan Arrested मिली जानकारी के अनुसार आतंकी फिरोज खान जहां से गिरफ्तार हुआ है वो भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के भाई का घर है। फिरोज की बहन रेहाना भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के छोटे भाई मसरूफ खान की पत्नी है। इसी मकान के आगे वाले हिस्से में भाजपा नेता मंसूर रहते हैं। बताया गया कि आतंकी अपनी बहन के घर ईद मनाने आया था।
दरअसल, 28 मार्च 2022 को निंबाहेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से बड़े पैमाने पर विस्फोटक पकड़ा था। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने रतलाम के 8 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया था।घटना के बाद से ही फिरोज फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में NIA ने रतलाम शहर में जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए थे और उस पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा था। खबर है कि आतंकी फिरोज को एसपी स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है।

Facebook



