Husband Murdered His Wife: शक करने के चक्कर में हुआ बड़ा कांड! ससुराल में पत्नी से हुई अनबन, फिर मौका देख पति ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट
Husband Murdered His Wife: शक करने के चक्कर में हुआ बड़ा कांड! ससुराल में पत्नी से हुई अनबन, फिर मौका देख पति ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट |
- रतलाम के रानी गांव में पति ने चाकूमार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
- पुलिस के अनुसार चरित्र शंका में आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया है।
- आरोपी पति बंसीलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रतलाम। Husband Murdered His Wife: मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां रतलाम के रानी गांव में पति ने चाकूमार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार चरित्र शंका में आरोपी पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। दरअसल 35 वर्षीय माहिला चंदाबाई बीते कई महीनो से अपने घर रानीगांव रह रही थी। बीती रात मौका देखकर आरोपी पति बंसीलाल ऐरवाल अपने ससुराल पहुंचा और मौका देखकर उसने अपनी पत्नी कि चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
Husband Murdered His Wife: चीख-पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग घर में पहुंचे। चंदाबाई को तड़पता देख तत्काल पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति बंसीलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कालूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



