Indore Water Tragedy: भागीरथपुरा में कैसे दूषित हुआ नर्मदा के पानी? चौंकाने वाला सच आया सामने, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन
Indore Water Tragedy: भागीरथपुरा इलाके नर्मदा के पानी के दूषित होने की वजह सामने आ गई है। IBC-24 के पास सैंपल जांच की रिपोर्ट भी है।
Indore Water Tragedy/ image source: IBC24 File Photo
- इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में पानी दूषित होने की वजह आई सामने ,
- बोरिंग के पानी के चलते नर्मदा का पानी दूषित हो रहा था।
- जाँच के लिए गए 60 में से 35 बोरिंग के सैंपल हुए फेल।
Indore Water Tragedy: इंदौर: देश का सबसे साफ-सुथरा शहर इंदौर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है और इसकी वजह है भागीरथपुरा इलाके का दूषित पानी है (Indore Water Tragedy Update)। दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के चलते बिमारी फैली हुई है। दूषित पानी पीने से अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज और जांच के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
पानी के दूषित होने की वजह आई सामने
Indore Water Tragedy: दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में नर्मदा के पानी के दूषित होने की वजह सामने आ गई है। IBC-24 के पास सैंपल जांच की रिपोर्ट भी है (Indore water testing report)। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, बोरिंग का पानी नर्मदा नदी के जल को दूषित कर रहा था। बोरिंग के पानी के जांच रिपोर्ट में पता चला की उस पानी में पानी को दूषित करने वाला फीकल कोलीफार्म बैक्टरिया है और इसी के कारण पानी दूषित हुआ है।
टीम ने लिए थे 60 बोरिंग के सैंपल
Indore Water Tragedy: जांच टीम ने भागीरथपुरा इलाके के 60 बोरिंग के पानी के जांच के सैंपल लिए थे। जांच में 60 ने से 35 बोरिंग के सैंपल फेल हुए हैं। क्षेत्र के बीजेपी पार्षद कमल वाघेला का वार्ड का बोरिंग भी दूषित निकला है। मानक अनुरूप फिकल कोलीफार्म 0 आना चाहिए। अलग अलग बोरिंग के पानी जांच में 84 और 350 के पार फिकल कोलीफार्म निकला।
देखें जांच रिपोर्ट:-

Image Credit: IBC24.in

Image Credit: IBC24.in
इन्हे भी पढ़ें:-
- Today Breaking and Latest Updates 8th January 2026: सीएम विष्णुदेव साय आज सुनेंगे जनता की समस्याएं, मुख्यमंत्री निवास में होगा साल का पहला जनदर्शन
- Russia US Tensions News: अमेरिका-रूस में बढ़ी तकरार! ट्रम्प की सेना ने वेनेजुएला जा रहे रूसी तेल टैंकर पर किया कब्जा, दुनियाभर में मचा हड़कंप
- Principal Postings in Colleges Order: प्रदेश के कॉलेजों को एक महीने के भीतर मिलेंगे पूर्णकालिक प्रिंसिपल.. हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट का निर्देश जारी

Facebook


