‘सरकार हमारी और हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है उखाड़ ले’, पंचायत मंत्री के रिश्तेदार ने पुलिस को दिखाई दबंगई
'सरकार हमारी और हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है उखाड़ ले'! Relatives of Panchayat Minister showed arrogance to the police
राजगढ़: Relatives of Panchayat Minister जिले के पचोर में पंचायत मंत्री के रिश्तेदार की दबंगई देखने को मिली है। दबंग रिश्तेदार ने पुलिस को ही खूब रौब दिखाया।
Read More: सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता ने फिर ढाया कहर, सोशल मीडिया में शेयर की बेडरूम की टॉपलेस तस्वीर
Relatives of Panchayat Minister दरअसल गुना के ख्यावदा से बारात राजगढ़ जिले के पचोर गई हुई थी, जहां पर रात में 3 बजे तक लगातार डीजे बजने को लेकर किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे बंद कराने को कहा।
इस बात से मंत्री के रिश्तेदार उदयराज सिंह सिसोदिया भड़क गए और रौब दिखाते हुए कहा कि सरकार हमारी है और हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है उखाड़ ले। बताया जा रहा है कि शख्स मंत्री महेंद्र सिसोदिया का रिलेटिव है। अब दबंगई का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि आईबीसी24 वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Facebook



