फटी रह गई अधिकारियों की आंखें, जब चेकिंग के दौरान कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब, लाया जा रहा था महाराष्ट्र से
चेकिंग के दौरान कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब, लाया जा रहा था महाराष्ट्र से! Excise Department Seized 52 Box Illegal Liquor from Car
डोंगरगढ़: Seized 52 Box Illegal Liquor आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब को डोंगरगढ़ इलाके में खपाने के लिए महाराष्ट्र से लाया जा रहा था। लेकिन चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Seized 52 Box Illegal Liquor मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर महाराष्ट्र से 52 पेटी शराब लेकर डोंगरगढ़ की ओर आ रहे थे, लेकिन बागनदी के पास आबकारी विभाग की टीम ने तस्करों के वाहन की जांच की। जांच के दौरान तस्करों की गाड़ी से 52 पेटी शराब जब्त किया है। वहीं, 1 कार और 2 बाइक भी जब्त किए गए हैं।

Facebook



