MP municipal election results: निकाय चुनाव के पहले चरण में 1188 वार्डों का रिजल्ट घोषित
Results of 1188 wards declared in the first phase of civic elections मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना हुई आज नगरीय निकाय चुनाव फैसला आ गया।
MP municipal election results
MP municipal election results: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना हुई जिसमें आज नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आ गया। मतगणना के लिए पर्यात सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
MP municipal election results: आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कुल 2850 वार्डों में हुए निकाया चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ, जिसमें 1188 वार्डों के परिणाम घोषित हुए। वहीं 1662 वार्डों की मतगणना अब भी जारी है।
Read more: टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर PL पुनिया का बड़ा बयान, बोले- आलाकमान तक पहुंची ऐसी बात
MP municipal election results: सभी नगर निगम के लिए डाक मतपत्र की काउंटिंग शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों में महापौर पद के चुनावों में दिलचस्प स्थिति बनी हुई है। इसमें 7 पर भाजपा, 3 पर कांग्रेस और एक नगर निगम पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली हुई है।

Facebook



