BJP Neta Viral Video: युवती ने जाने माने BJP नेता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, वीडियो में नेता ने कहा, “जो आप कह रही हैं, सब सही है ! अब कह रहे गन प्वाइंट पर उनके कपड़े उतरवाए…

रीवा जिले से इस वक्त एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश की राजनीति को हिला कर रख दिया है। पूरा मामला क्या है विस्तार से इस खबर में पढ़िए...

BJP Neta Viral Video: युवती ने जाने माने BJP नेता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, वीडियो में नेता ने कहा, “जो आप कह रही हैं, सब सही है ! अब कह रहे गन प्वाइंट पर उनके कपड़े उतरवाए…

BJP Neta Viral Video / image source: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: October 29, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा जिले के शाहपुर क्षेत्र में युवती ने भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।
  • वायरल वीडियो में नेता और युवती के बीच बातचीत ने मचाया सियासी तूफान।
  • दिवाकर द्विवेदी बोले — “मेरा अपहरण कर साजिश रची गई, वीडियो जबरन बनवाया।

BJP Neta Viral Video: रीवा: रीवा जिले से इस वक्त एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश की राजनीति को हिला कर रख दिया है। सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र में एक युवती ने भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कैमरे के सामने भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाती दिख रही है।

वायरल वीडियो में क्या था ?

वायरल वीडियो में युवती कहती नजर आ रही है, “इसने मेरे साथ गलत किया है।” वहीं, उसी वीडियो में दिवाकर द्विवेदी हाथ जोड़ते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं, “जो आप कह रही हैं, सब सही है।” यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

 ⁠

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता ने दी सफाई

Rewa BJP Neta Viral Video: लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने खुद सामने आकर पूरी घटना का एक बिल्कुल अलग पक्ष बताया है। उन्होंने इस वीडियो को “साजिश” करार देते हुए दावा किया कि उनका अपहरण कर वीडियो बनवाया गया। दिवाकर के मुताबिक, उनके पुराने परिचित प्रतीक सिंह और मालिक सिंह ने एक युवती समेत कुल आठ लोगों के साथ मिलकर उन्हें अगवा किया और फिरौती की मांग की। दिवाकर ने कहा कि उन्हें एक सुनसान जंगल में ले जाया गया, जहां चार युवक और एक युवती मौजूद थे।

उनके मुताबिक, “गन प्वाइंट पर मेरे कपड़े उतरवाए गए, युवती को निर्वस्त्र कर मेरे ऊपर बैठाया गया और वीडियो बनाया गया। इसके बाद एक करोड़ रुपये की मांग की गई और धमकी दी गई कि जो कहा जाए वही करो, नहीं तो गोली मार देंगे।” दिवाकर ने आगे बताया कि उनके सामने ही फायर भी किया गया ताकि डराया जा सके। उन्होंने कहा कि फिरौती की रकम लाने के बहाने जब उन्हें बैंक जाने की इजाजत दी गई, तो मौका मिलते ही वे वहां से भाग निकले और घर पहुँचकर पुलिस को सूचना दी। भाजपा नेता ने सेमरिया के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर भी इस पूरे षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

Rewa BJP Neta Viral Video: उधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि युवती की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि “मामले की जांच चल रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Bhishma Panchak 2025: 1 नवंबर से शुरू हो रहा पाप नाश का पर्व, व्रत रखने से मिलेगा मोक्ष, जानिए पूजा विधि, मंत्र और तारीखें!

Ambikapur News: एक साथ उठी दो सगे भाइयों की अर्थी… बड़े भाई की मौत के बाद थम गई छोटे भाई की भी सांसे, वजह जानकर दहल उठेगा आपका भी दिल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।