Sasur Ne Bahu Ko Banaya Hawas Ka Shikar

Sasur Raped Bahu: बहू को देख ससुर की ​हुई नीयत खराब! घर में अकेला पाकर बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

Sasur Raped Bahu: एमपी के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 09:02 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 9:02 pm IST

रीवा। Sasur Raped Bahu: एमपी के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जहां महिला ने थाने पहुंचकर बताया कि उसका पति कहीं बाहर रहकर काम करता है और घर में रह रही देवरानी भी मायके गई हुई थी। तभी रिश्ते के सगे ससुर ने मौका पाकर बहू के साथ दुष्कर्म किया।

read more: Bajaj Finance Share Price: फिर यह स्टॉक देगा बंपर रिटर्न, ये शेयर बना सकता है आपको मालामाल – NSE: BAJFINANCE, BSE: 500034 

वहीं घटना के जानकारी देते हुए सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने कल थाने आ कर बताया कि 29 मार्च 2025 को जब्बे घर में अकेले थी। उसके सगे ससुर ने जबरन दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी ससुर फरार है। पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।