Kidnapping of Child : नकाबपोशों ने किया 6 माह के बच्चे का अपहरण, रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस
Kidnapping of Child : नकाबपोशों ने किया 6 माह के बच्चे का अपहरण, रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस
Kidnapping of 6 month old child
Kidnapping of 6 month old child : रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कालेज चौराहे के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रही महिला के 6 माह के बच्चे का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को एक बाइक में सवार दो नकाबपोश युवकों ने अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को थाने पूछताछ के लिए लाया है। फिलहाल बच्चे का पता नहीं चला है।
इस पूरे घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बारा जिला निवासी मनीषा बाई और उसका पति अरविंद रीवा शहर के कालेज चौराहे में कार की एसेसरीज बेचने का काम करते है बताया गया है कि 6 और 7 मई की दरमियानी रात्रि तकरीबन 3 बजे पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ सो रहे थे। बताया गया है कि एक बच्चा 3 साल का है जबकि दूसरा बच्चा 6 माह का है इसी दौरान रात्रि तकरीबन 3 बजे एक बाइक में सवार दो नकाबपोश युवक आए और मां के साथ शो रहे 6 माह के बच्चे को मच्छरदानी के अंदर से उठाकर लेकर भाग दिए तभी पति पत्नी की नींद खुल गई और उन्होंने हल्ला गुहार मचाया लेकिन देर रात होने के कारण वहां पर कोई मौजूद नहीं था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग गए। इसके बाद घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया है लेकिन अब तक मासूम का किसी भी प्रकार से कोई पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही 6 माह के मासूम बच्चों के अपहरण के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुई तीन अलग अलग टीम गठित की है जो मासूम की तलाश में जुटी है।

Facebook



