Prisoners released from jail in rewa : सिंगल क्राइम और अच्छे आचरण वाले बंदियों को मिली रिहाई, अपनों को देख छलके आंसू
सिंगल क्राइम और अच्छे आचरण वाले बंदियों को मिली रिहाई...Prisoners released from jail in rewa: Prisoners with single crime and good...
Prisoners released from jail in rewa: Image Surce-IBC24
रीवा: Prisoners released from jail in rewa आज रीवा के केंद्रीय जेल से 16 आजीवन काराकास की सजा काट रहे कैदियों को रिहा कर दिया गया है। सभी रिहा हुए कैदियों में ज्यादातर कैदी हत्या जैसे गंभीर अपराध में कई वर्षों से केंद्रीय जेल रीवा में सजा काट रहे थे। जेल के बाहर निकलते ही सभी कैदियों की आंखों में परिजनों को देखकर आंसू आ गए जेल से निकले सभी कैदियों ने कहा की हमने जो गलत कृत किया था उसकी सजा काट ली है, बचा हुआ जीवन अच्छे से समाज में रहकर व्यतीत करना।
Prisoners released from jail in rewa वहीं मामले को लेकर केंद्रीय जेल रीवा के जेलर उसके उपाध्याय का कहना है कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 16 कैदियों को केंद्रीय जेल रीवा से रिहा किया जा रहा है। इन सभी कैदियों ने जेल के अंदर 20 वर्ष की सजा काट ली है। हमने 16 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा था जहां जेल मुख्यालय से भेजा गया था, राज्य शासन को जिसमें सभी को पत्र पाया गया इसके बाद इन्हें आज रिहा किया जा रहा है।

Facebook



